खगडि़या, अप्रैल 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने सूचना पर बेला नौबाद गांव में छापामारी कर 450 लीटर से अधिक देसी विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी सहित एक अन्य पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जबकि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर से इसमें लिप्त कारोबारी इंद्रदेव शर्मा के पुत्र चंद्रशेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के घर से 45 कार्टन में विभिन्न मात्रा एवं कोटि के 423 लीटर विदेशी एवं 29 लीटर देसी शराब बरामद की गई। अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई सतीश कुमार पटेल, राजेश कुमार, चंद्रभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...