नई दिल्ली, मई 13 -- Ltimindtree Share Price: भारतीय सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर एलटीआईमाइंडट्री को 450 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है। यह अब तक का उसका सबसे बड़ा सौदा है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस अपडेट के बाद एलटीआई माइंडट्री के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी है। वह भी तब जब आज निफ्टी आईटी इंडेक्स लाल निशान पर है। मार्केट में भारी गिरावट है और सेंसेक्स 82000 के नीचे आ गया है। Ltimindtree का शेयर अपने पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1.29% बढ़कर 5,005.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज यह 5,039.20 रुपये (हाई) और 4,945.10 रुपये (लो) के बीच ट्रेड कर रहा है।क्या कह रहा शेयर प्राइस ट्रेंड इस साल Ltimindtree के शेयर में 11.56% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 5 दिनों में यह 6.91% चढ़ा है। इसका TTM P/E रेशियो 28.92 है, जबकि सेक्टर का P/E ...