सिमडेगा, मई 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना महागिरजाघर सामटोली पारिस काथलिक महिला संघ के 450 महिलाओं तीर्थ यात्रा पर रवाना हुई। बताया गया कि कैथोलिक कलीसिया जुबली वर्ष में महिलाओं को तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को इन सभी महिलाओं को काथलिक सभा के अध्यक्ष राजन बा:, युवासंघ अध्यक्ष ब्रीसियुस सोरेंग ने शुभकामना देकर रवाना किया। सभी महिलाएं शहीद फादर हेरमन रास्कार्ट के शहादत स्थान गेरदा, कुटुंगिया और शांति की महारानी तीर्थ स्थल जलडेगा का तीर्थ भ्रमण किया। इस मौके पर चर्च परिसर में मिस्सा पूजा का भी आयोजन फादर इग्नासियुस टेटे, फादर भितुस केरकेट्टा, फादर नुवास की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...