जमशेदपुर, मई 27 -- अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी में सोमवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कुल 450 पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। एमआरएफ लिमिटेड हैदराबाद की ओर से 250 और ग्रुपो अंटोलिन 200 वेकैंसी, यानी कुल 450 पदों पर नियुक्तियां की जानी थी, लेकिन इसमें भी बेरोजगारों का टोटा रहा। सिर्फ 55 उम्मीदवार ही नियुक्ति के लिए कैंप में पहुंचे और इनमें से सिर्फ आठ का ही चयन नौकरी के लिए किया जा सका। यह भर्ती कैम्प गोलमुरी स्थित नियोजनालय में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया, जो शाम पांच बजे तक चला। कैंप में एमआरएफ लि. हैदराबाद एनएपीएस अप्रेंटिसशिप ट्रेनीज-मशीन ऑपरेटर और लीड ट्रेनीज पद पर नियुक्ति की जानी थी। इसके लिए 10वीं व 12वीं पास या फिर किसी भी ट्रेड में आईटीआई का डिग्रीधारक होना निर्धारित योग्यत...