बरेली, जुलाई 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कर्बला के 72 जानिसारों की याद में मोहर्रम यानी यौम-ए-आशूरा का जुलूस रविवार को सड़कों पर नजर आएगा। शहर की सड़कों पर 450 से ज्यादा ताजिए, छड़ के जुलूस होंगे। सुन्नी समाज के लोग बाकरगंज और शिया समाज के लोग स्वाले नगर स्थित कर्बला में ताजिये सुपुर्दे खाक करेंगे। पुलिस प्रशासन ने दसवें मोहर्रम को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है। मोहर्रम के महीने में ताजिया, छड़ और तख्त के जुलूस निकलते हैं। जिसकी लंबाई करीब 15 से 20 फीट से ऊपर होती है, संकरी गलियों से होकर ताजिया को निकालना। तख्त के ये जुलूस शहर के कई रास्तों से होकर गुजरते हैं। ईदरगाह मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष खलील अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ताजिये के जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होते हुए बाकरगंज कर्बला पहुंचेंगे। इसमें 300 से ज्यादा छड़ और 150 ...