लखीमपुरखीरी, मई 5 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर एक महिला को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, भारतीय, नेपाली मुद्रा व चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पलिया शहर में इन दिनों मादक पदार्थ का अवैध कारोबार जोरों पर किया जा रहा है। इस कार्य में पुरुषों से अधिक महिलाएं धंधे को अंजाम दे रहीं हैं ऐसी सूचना है। दो दिन पहले ही गौरीफंटा बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने पलिया क्षेत्र की दो महिलाओं को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को सूचना पर पलिया पुलिस ने छापामारी कर एक महिला को 450 ग्राम ब्राउन शुगर, 90,633 भारतीय व 1,32,900 नेपाली मुद्रा, चार मोबाइल व पीली व सफेद धातु की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया...