पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैयार है। गुरुवार को एसपी रेखा यादव ने ब्रीफिंग के बाद पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स को तैनाती स्थल के लिए रवाना किया। नगर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में ब्रीफिंग के दौरान एसपी ने कहा कि जनपद को बॉक्सिंग इवेंट की मेजबानी मिलना गौरव की बात है। प्रतियोगिता शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए पुलिस, पीएसी, फायर, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स, बम डिस्पोजल टीम, रेडियो संचार, होमगार्ड्स के लगभग 450 अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। खिलाड़ियों के रहने के स्थानों से लेकर स्पोर्ट्स कॉलेज तक चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ने कहा कि खिलाड़ि...