पाकुड़, जुलाई 17 -- 45.70 फीसदी बारिश के बीच जिले में हुई 44.33 फीसदी धान रोपनी - सक्रिय मानसून का मिला साथ तो गदगद हुए किसान, तेज हुआ रोपाई का काम.... कुंदन गोस्वामी पाकुड़। इस साल मॉनसून पूरी से तरह सक्रिय है, जिस कारण क्षेत्र में धान रोपनी के कार्य में तेज। इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब की वजह से इलाके में खूब बारिश हो रही है। विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार जुलाई माह में अब तक 45.70 फीसदी बारिश हुई। झमाझम बारिश के बीच खेतों में अब भी धान रोपनी का कार्य भी तेज गति से जारी है। अब तक जिले भर में 44.33 फीसदी रोपणी का कार्य भी पूरा हो चुका है। कृषि विभाग ने इस बार सौ प्रतिशत धान रोपनी का लक्ष्य रखा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले भर में 49 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गयाा है। इस बार 16 जुलाई त...