सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के जामपानी गांव में बुधवार को विद्युत विभाग ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बकाया वसूली के तहत विभाग ने कुल 45 हजार रुपये जमा कराए। अवर अभियंता विनय बिंद के अनुसार बकाया बिलों को निपटाने के लिए लगाए गए इस कैम्प में 20 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लेते हुए अपना बकाया दर्ज कराया। वहीं लगातार बकाया नहीं जमा करने और पूर्व में दिए गए नोटिसों का पालन न करने पर विभाग ने 30 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए। विभाग ने बकायेदारों से अपील की है कि समय से बिल जमा कर ओटीएस जैसी योजनाओं का लाभ उठाएं और कार्रवाई से बचें। इस मौके पर टीजी -2 शैलेश तिवारी, लाइनमैन इंद्रदेव, रमाशंकर, रामबुझावन सहित तमाम उपभोक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...