रामपुर, सितम्बर 10 -- सहकारिता विभाग 12 सितंबर से एक बार फिर नए किसानों को जोड़ने के लिए अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत 45 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता महाभियान के अंतर्गत डीसीबी सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें एम-पैक्स के सचिवों को निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के दिशा-निर्देश दिए गए। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डा. गणेश गुप्ता ने बताया कि जनपद में कुल 80 प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (एम पैक्स) है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के सदस्यता महाभियान वर्ष 2023 में जनपद रामपुर में लगभग 55000 सदस्य बनाए गए थे, जो प्रदेश में तीसरे स्थान पर थ...