पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया-कसबा, हिन्दुस्तान टीम। 15 सितम्बर को शीशाबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी तेज हो गयी है। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने बुधवार को हेलीकॉप्टर से बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शीशाबाड़ी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल में निर्माणधीन हैंगर के साथ-साथ वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वह एयरपोर्ट भी गए। मौके पर मंत्री लेशी सिंह, बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सेहरावत, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक विजय खेमका, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार दास समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने शीशाबाड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में ...