मैनपुरी, अगस्त 12 -- परिषदीय स्कूलों की दिशा और दशा सुधारने का अभियान चला रही बीएसए दीपिका गुप्ता ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने जिले के 45 स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के अलावा सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इन स्कूलों में चालू सत्र में एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ। कक्षा एक और कक्षा छह में कम नामांकन का कारण पूछा गया है, जवाब से संतुष्ट न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बीएसए दीपिका गुप्ता की ओर से खंड शिक्षाधिकारियों को जारी किए नोटिस में जानकारी दी गई है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत परिषदीय स्कूलों में नामांकन प्रेरणाा पोर्टल पर जोड़ने की प्रक्रिया अप्रैल से ही चल रही है। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि परिषदीय स्कूलों में नामांकित हुए बच्चों को दो दिन में प्रेरणा पोर्टल पर जोड़ने क...