अमरोहा, जनवरी 2 -- अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की गई। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने इस निरीक्षण के लिए एआरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक टेक्नीकल हरिओम को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने टीम के साथ चार स्कूलों में पहुंचकर कुल 45 वाहनों की जांच की, जिसमें चार वाहन फिटनेस मानकों पर खरे नहीं उतरे। एआरटीओ के मुताबिक सभी वाहनों स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए वाहनों को फिट करवाकर अगले सप्ताह में कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। एआरटीओ ने अभिभावकों से अपील की कि बिना फिटनेस और असुरक्षित वाहनों पर बच्चों को न भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...