बिहारशरीफ, जून 13 -- जलजमाव संवाद 08 : 45 साल में कच्चा नाला हुआ पक्का, बावजूद बारिश होने पर अब भी 2 घंटे तक रहता है जलजमाव 1980 में पुल पर की सभी नालियां थीं कच्ची, अब हो चुके हैं पक्के नाले हुए पक्के पर बढ़ता गया अतिक्रमण नाला पतले होने से जलनिकासी में लगता है समय बिचली खंदक पर में सड़क के नीचे दब गया है पुल, नहीं होती है तेजी से निकासी पानी के ट्रीटमेंट की कोई व्यवस्था नहीं, नालों का गंदा पानी गिरता है कई जगहों पर पंचाने में सीवरेज पानी के ट्रीटमेंट के लिए छज्जु बाग में बनाया जा रहा है ट्रीटमेंट प्लांट फोटो : ट्रीटमेंट प्लांट : बिहारशरीफ के छज्जु बाग में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट। राजकिशोर : राजकिशोर प्रसाद, 82 साल, सेवा निवृत अधिकारी शकुंतला : शकुंतला देवी, 85 साल, पुल पर मेयर : अनिता देवी, मेयर दीपक : दीपक मिश्रा, नगर आयुक्त ड...