उरई, मार्च 3 -- उरई/शंकरपुर। संवाददाता कभी चंबल की कुख्यात दस्यु सुंदरी रही कुसुमा नाइन का सोमवार सुबह उनके ससुराल जालौन में थाना कुठौंद के गांव कुरौली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पति केदार उर्फ रूठे याज्ञिक ने उन्हें मुखाग्नि दी। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद लखनऊ में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद रविवार रात को उनका पार्थिव शरीर उनके ससुराल लाया गया था। एहतियात के तौर पर गांव में रात से पुलिस फोर्स तैनात थी जबकि दस्यु सुंदरी के अंतिम दर्शन के लिए गांव में काफी लोग मौजूद रहे। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी से वर्ष 1977 में ब्याह कर दस्यु सुंदरी पहली दफा अपनी ससुराल कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौली में पति केदार उर्फ रूठे याज्ञिक के घर आई थी पर वर्ष 1980 में कुसुमा का उसका प्रेमी दस्यु माधव अपने साथी डकैत विक्रम मल्लाह क...