हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को जमरानी बांध परियोजना का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि जमरानी बांध सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि 45 वर्षों के संघर्ष और जनता की शक्ति की जीत का प्रतीक है। यह बांध आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। इस दौरान अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों से परियोजना की प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी ली। बुधवार को विधायक बंशीधर भगत जमरानी बांध निर्माण स्थल पर पहुंचे। बांध निर्माण आंदोलन में शामिल रहने वाले भगत का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने कहा कि भाबर क्षेत्र की जल सुरक्षा और समृद्धि की प्रतीक जमरानी बांध परियोजना का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे के दौरान विधिवत उद्घाटन किया गया। न...