फिरोजाबाद, अप्रैल 4 -- फिरोजाबाद। सरकार स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करने पर जोर दे रही है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों के बगैर सूचना गैरहाजिर रहने का रवैया थम नहीं रहा है। जिले के 45 शिक्षकों के गैरहाजिर मिलने पर उन्हें नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला स्तरीय टाक्स फोर्स के सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 18 मार्च से 31 मार्च तक जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं पर शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले तो कहीं पर प्रधानाचार्य स्कूल से गायब थे। इन सभी शिक्षकों की स्कूल से गैरहाजिरी को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए इन्हें सात दिन का मौका देते हुए कहा है कि गैरहाजिरी के संबंध में स्पष्टीकरण दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...