गिरडीह, अगस्त 2 -- गिरिडीह। गिरिडीह शहर की 45 विकास योजनाओं को मानसून ने रोक रखा है, वहीं एनजीटी की भी बालू उठाव पर रोक लगाने से इन सभी योजनाओं पर जबदस्त असर पड़ा है। हालांकि नगर निगम ने दो महीने तत्परता दिखाते हुए 08 जून को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से इन योजनाओं का शिलान्यास पूरे तामझाम के साथ कराया था। शिलान्यास समारोह की भव्यता ऐसी थी कि योजनाएं शीघ्र मूर्त रुप ले लेगी, लेकिन दुर्भाग्य कहें कि इस बीच मानसून का प्रवेश हो गया और जिले में रह-रहकर बारिश होने लगी। इधर एनजीटी भी एक्टिव हो गया और बालू के उठाव पर रोक लगा दी। जिससे ये योजनाएं लटकने के साथ अपने निर्धारित समय से भी आगे बढ़ गई। हालांकि बालू पर एनजीटी की रोक 15 अक्तूबर तक ही है। पेयजल संकट से निजात की 20 योजनाएं: शहर को पेयजल संकट से निजात...