बेगुसराय, फरवरी 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पिछले 45 वर्षों से लंबित रामकुमारी अयोध्या कृषि महाविद्यालय सह डेमोंसट्रेशन फॉर्म एवं बंद कर दिए गए राधा देवी पुअर बॉयज फंड को अविलंब शुरू करने की मांग बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमार गौरव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। गौरव ने बताया कि उनके पूर्वज स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद सिंह के इच्छानुसार निर्देशित 2800 एकड़ भूमि को जिन कार्यों के लिए दिया गया था उनमें से दो महत्वपूर्ण हितकारी कार्यों यथा कृषि महाविद्यालय की स्थापना एवं राधा देवी पुअर बॉयज फंड से बेगूसराय की जनता को वंचित रखा गया है। सरकार को संपत्ति एवं दायित्व सुपुर्द करने के 45 वर्षों बाद भी दायित्व की अनदेखी करना न केवल ट्रस्टकर्ता बल्कि बेगूसराय की जनता के प्रति अमानत में खयानत है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से कृषि...