चाईबासा, नवम्बर 13 -- मझगांव: मझगांव थाना अंतर्गत ग्राम खड़पोस टोला मुंडासाइ मे बुधवार को तालाब में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चांईपु कुंडिया उम्र 45 वर्ष पिता सनातन बंकिरा ग्राम खडपोस टोला मुंडासाई निवासी नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि महिला का विवाह नजदीक के उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र गांव मे उनका विवाह हुआ है, बीते एक -दो महिने से उनका दिमागी हालत सही नहीं रहने के कारण उनकी मां के साथ भी मारपीट की थी। बुधवार दिन को नजदीक के टोला में नहाने के लिए गई थी जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो घर वाले खोजने गए। दिन के लगभग 4:बजे उनका शव तालाब में देखा गया। तब घटना की सूचना मझगांव थाना को दी गई। मझगांव पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को तालाब से देर शाम को निकलवाया। गुरुवार...