शामली, मई 8 -- रेलवे स्टेशन के निकट पटरी पर एक 45 वर्षीय महिला की ट्रैन से कटकर महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस और कांधला पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर और महिला की शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की दोपहर रेलवे स्टेशन की पटरी पर एक 45 वर्षीय महिला का ट्रेन से कटा हुआ शव मिलने पर हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के कुछ क्षणों के बाद ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक महिला के शव के पास से तलाशी के दौरान पहचान पत्र मिला। जिसमें महिला की पहचान शामली निवासी संतरेश नाम से की गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक मह...