मुंगेर, अप्रैल 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को शामपुर थाना क्षेत्र के कारीघाटी में शामपुर पुलिस ने छापेमारी कर 45 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कारीघाटी के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी कर 45 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब का धंधेबाज भाग निकला। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से फरार धंधेबाज के बारे में पता लगाया जा रहा है। अज्ञात धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...