नई दिल्ली, जुलाई 15 -- केमिकल कंपनी अमल लिमिटेड के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। अमल लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 20 पर्सेंट उछलकर 1148 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कारोबार के आखिर में अमल लिमिटेड के शेयर 10.17 पर्सेंट के उछाल के साथ 1054.15 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और इसके शेयर 956.80 रुपये पर बंद हुए थे। अमल लिमिटेड के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 38 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। 1989% बढ़ा है केमिकल कंपनी का मुनाफास्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अमल लिमिटेड का मुनाफा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 1989 पर्सेंट बढ़ा है। कंप...