अमरोहा, दिसम्बर 3 -- मंडी धनौरा क्षेत्र में जर्जर हाल वसी मुस्तकम-सुजमना संपर्क मार्ग के मरम्मतीकरण को शासन ने मंजूरी दी है। वाजिदपुर बन्धे तक 3.4 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की हालत सुधारने में 45.77 लाख रुपये की लागत आएगी। इससे क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव वसी मुस्तकम से होते हुए सुजमना गांव तक करीब 3.4 किलोमीटर लंबा ग्रामीण संपर्क मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। जर्जर हाल मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की वजह से ग्रामीणों को आते-जाते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खादर में वाजिदपुर बन्धे तक संपर्क मार्ग पर बारिश के सीजन में ग्रामीणों की परेशानी और ज्याद बढ़ जाती है। ग्रामीण लंबे समय से मार्ग को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारों से मांग करते आ ...