एटा, जून 12 -- प्राचीन मंदिर कैलाश मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी है। सीढ़ियों के रास्ते मंदिर में दर्शन से वंचित लोग अब भोले बाबा के दर्शन के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन से 45 लाख रुपया स्वीकृति कर दिया है। इस लिफ्ट में एक बार में 16 लोग जा सकेंगे। संबंधित फर्म ने निरीक्षण कर पूरी कार्य योजना बना ली है। कैलाश मंदिर में दर्शन करने के लिए 108 सीढ़ियों से होकर दर्शन लाभ मिल पाता है। सीढ़ियों के कारण बीमार, बुर्जुग और महिलाए दर्शन से वंचित रह जाती है। इस प्राचीन मंदिर पर लिफ्ट लगाई जा रही है। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश विनियमित क्षेत्र से यह कार्य कराया जाएगा। इसके लिए करीब 45 लाख रुपया स्वीकृत किया गया है। जो लिफ्ट लगाई जाएगी। उसमें एक बार में 16 लोग मंदिर तक जा सकेंगे। रोजाना बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए लोग प...