हरदोई, अप्रैल 25 -- हरदोई। यूनियन बैंक के एटीएम में कैश जमा करने के लिए 45 लाख रुपये लेने के धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में कैश जमा करने के लिए अनुबंधित कंपनी के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीजेएम के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। एमजी मार्ग स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सनविजय सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कोतवाली सिटी के गांव अटवा कटैया निवासी अनिकेत सिंह, खुटेहना निवासी संदीप सिंह यादव और सीबीडी बेलापुर नवी मुंबई महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड आफिस टी-151 फिफ्थ फ्लोर टावर नंबर 10 रेलवेस्टेशन कांप्लेक्स सेक्टर 11 सीबीडी बेकापुर नवी मुंबई ठाणे महाराष्ट्र निवासी सीएमएस इन्फरमेशन सिस्टम लि. कंपनी के तत्कालीन निदेशक व तत्कालिक अधिकृत अधिकारी खाता कमेटी सीएमएस इन्फरेशन सिस्टम लि. कंपनी को आरोपी ...