गोंडा, अगस्त 6 -- आरपी सिंह बभनजोत। स्थानीय विकास खंड परिसर में तीन साल पूर्व शुरू हुआ कामन सर्विस सेन्टर का निर्माण आज भी अधूरा है। निर्माण के लिए जारी पहली किस्त में भी जमकर धांधली हुई। जांच में अनियमितताओं का खुलासा होने पर काम करा रहे ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया। बभनजोत ब्लॉक के परिसर में केंद्र व प्रदेश सरकार की वित्तीय सहायता से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कामन सर्विस सेन्टर के निर्माण के लिए एक करोड़ चालीस लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। शासन ने पहली किस्त के तौर पर 84 लाख रुपए जारी भी कर दिए। बजट की स्वीकृत के बाद काम की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड लखनऊ को सौंपी गयी थी। सेन्टर निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक ठेकेदार के ...