हरदोई, सितम्बर 25 -- हरदोई। हरियावां विकास खंड की अजबागजाधरपुर में मनरेगा योजना में किए गए फर्जीवाड़ा में जिला विकास अधिकारी ने वसूली आदेश जारी करते हुए सांडी खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर दिया है। अजबागजाधरपुर ग्राम पंचायत में नाम बदल बदल के पुराने कार्यों को दिखा कर लगभग 45 लाख रुपये से अधिक का घोटाला किया गया था। शासन स्तर से जांच के बाद ही दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही वसूली की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब जिला प्रशासन ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करते हुए वसूली के आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत में हुए इस फर्जीवाड़े में ग्राम प्रधान रीतू समेत 10 कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। जिन पर वसूली का नोटिस जारी किया गया है, उनमें पंचायत सचिव आकाश पाल, अभिषेक सिंह, विजय कुमार, अजय पाल, अमित कृष्ण श्रीवास्तव, त...