हरदोई, नवम्बर 10 -- उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत पुनर्गठन की कार्यवाही स्थगित, उप जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देशहरदोई, संवाददाता। उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने अजबा गजाधरपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के संचालन के लिए चल रही कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सदर सुशील कुमार मिश्रा ने इस संबंध में विकास खंड हरियावां के खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। । हरियावां विकास खंड की अजबा गजाधरपुर ग्राम पंचायत में एक ही विकास कार्यों को अलग अलग नाम से दिखा कर 45 लाख 11 हजार 234 रुपये की अनियमितता की गई थी। इस मामले की जांच ग्राम विकास आयुक्त के निर्देश के बाद ग्राम्य विकास विभाग की उपायुक्त प्रियवंदा सिंह यादव ने की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिक...