बदायूं, दिसम्बर 29 -- बिसौली। 45 लाख के घोटाले के चलते मदनलाल इंटर कॉलेज के निलंबित प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह को मैनेजमेंट कमेटी ने बर्खास्त कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी इसका अनुमोदन कर दिया। इस घोटाले को लेकर मैनेजर ने डीएम और एसएसपी को तहरीर दी। जिसमें बर्खास्त किये गये प्रधानाचार्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विदित हो नगर के मदनलाल इंटर कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह और मैनेजर राजीव गर्ग के बीच काफी विवाद चल रहा था। मैनेजर का आरोप था कि प्रधानाचार्य आदि ने छात्रों का लाखों रुपया हड़प लिया। इसी मामले को लेकर मैनेजमेंट कमेटी ने 28 जुलाई को प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने 20 सितंबर को इसका अनुमोदन कर दिया। इसके ...