सहारनपुर, नवम्बर 22 -- थाना बड़गाव पुलिस ने 45 लाख रुपये की लूट को नाकाम करने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट करने जा रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर पहले से गोकशी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर व शस्त्र अधिनियम सहित दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि 19 नवंबर को थाना बड़गांव पुलिस टीम गौवध अधिनियम से जुड़े मामलों की जांच में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नागल के नन्हेड़ा बुढ्ढाखेड़ा गांव निवासी कुख्यात अपराधी शहजाद पुत्र याकूब अपने साथी फरमान व अन्य साथियों के साथ मिलकर सहारनपुर, शामली व बागपत के रास्ते पशु व्यापार करने वाले पंजाब निवासी शादाब से 45 लाख रुपये लूटने की योजना बना रह...