कन्नौज, अक्टूबर 17 -- कन्नौज। पुलिस की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खोए हुए 222 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए।अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने पुलिस के इस प्रयास की जमकर सराहना की और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाएगा, लेकिन पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से यह संभव हो सका। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 372 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मोबाइल फोन खो जाने की स्थिति में पोर्टल के माध...