गंगापार, सितम्बर 1 -- क्षेत्र के भोगवारा गांव में दंगल का आयोजन किया गया। प्रतापपुर क्षेत्र के भोगवारा गांव के विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में कुश्ती का आयोजन किया गया। कुल 29 जोड़ी कुश्तियों का प्रदर्शन हुआ। पहली कुश्ती जितेंद्र जौनपुर व अल्ताफ के बीच हुई जिसमें जितेंद्र विजयी रहे। सबसे रोचक कुश्ती अरविंद तिवारी झूंसी प्रयागराज व सत्यम मिश्रा सुजानगंज जौनपुर के बीच रही। दोनों पहलवानों की कुश्ती 45 मिनट तक चली और बराबरी पर छूटी। मौके पर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, आयोजक रामसागर तिवारी, रेफरी बाल गोविंद यादव, कृष्णा यादव, संचालन महेंद्र कुमार अंबेडकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अधिवक्ता ने किया। पीके तिवारी, रमाशंकर जैसवारा, दीपक राज, राजदीप, गंगेश तिवारी, अभिषेक कुमार, राहुल यादव, अंकुश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...