मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के कलमबाग रोड राजेंद्रपुरी मोहल्ला निवासी संयुक्ता कुमारी को 45 मिनट में निवेश की राशि चार गुनी कर देने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने 1.12 लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने साइबर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसे एक अंजान नंबर से पहले मैसेज आया फिर कॉल कर बताया गया कि उसके फंड में रुपये जमा कराने पर 45 मिनट में ही तीन हजार रुपये के 12 हजार रुपये हो जाएंगे। इस तरह साइबर शातिरों ने पांच बार में अलग-अलग राशि कुल एक लाख 12 हजार रुपये निवेश करा लिया। इसके बाद साइबर शातिरों ने संयुक्ता के नंबर को ब्लॉक कर दिया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पहले नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। उसके बाद मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्...