बेगूसराय, अक्टूबर 24 -- PM Modi Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से विधानसभा के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकते हुए कहा कि बिहार जंगलराज लाने वालों से दूर रहेगा। पीएम ने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे जैसे लोगों को लड़ा रहे हैं, उससे साफ है कि फिर जंगलराज लाना चाहते हैं। पीएम बोले, अभी से छर्रा, कट्टा, दोनाली, घर से उठा लेने की धमकी दे रहे ठगबंधन वाले। उन्होंने कहा, इनसे सावधान, सतर्क रहना है। प्रधानमंत्री जननायक के गांव से महज डेढ़ किमी दूर दूधपुरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एनडीए की सभा में कर्पूरी की तस्वीर वाला गमछा डालकर पहुंचे। सभा से पहले पीएम कर्पूरी ग्राम गए और जननायक की प्रतिमा को नमन किया। सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार की वंचितों को वरीयता, पिछड़ों क...