आगरा, जुलाई 22 -- शहर में मंगलवार की शाम हुई 45 मिनट बारिश में ही प्रमुख बाजारों समेत निचले क्षेत्रों में चारों ओर जलभराव की स्थित बन गई। सोरों गेट, बिलराम गेट, गांधी मूर्ति बाजारों में सड़कों पर बारिश का पानी नालों की तरह बहता नजर आया। सड़कों पर जलभराव की बजह से नालियों की गंदगी सड़कों पर आने की वजह से लोगों को परेशान किया। बारिश के बाद वायुमंडल में उमस तेजी से बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह से ही लोग उमसभरी से परेशान दिखे। बाजारों में उमस की बजह से लोगों पसीने से तरबतर नजर आए। शाम पांच बजे के करीब आसमान में घने बादल छाए और देखते ही देखते शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के सोरों गेट बाजार, बिलराम गेट बाजार, अतरौली मार्ग, सोरों गेट हाईवे पर बारिश का पानी सड़कों पर जलभराव की वजह बन गया। बाजारों में जलभराव की वजह से लोग दुकानों पर ही बैठे रहे...