भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर। तिलकामांझी स्थित निजी अस्पताल में जीवन जागृति सोसायटी, आईएपी भागलपुर एवं कोलकाता के एक निजी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क शिशु हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ़ अजय कुमार सिंह, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे। शिविर में कोलकाता से आए शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ चट्टोपाध्याय और डॉ. ऋषिका मेहता की देखरेख में कुल 45 बच्चों की जांच की गई, जिसमें 35 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए। बच्चों की ईकोकार्डियोग्राफी जांच की गई और उन्हें चिकित्सकीय सुझाव दिए गए। जरूरतमंद बच्चों के ऑपरेशन के खर्च का एस्टीमेट बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति मिलते ही बच्चों की सर्जरी कराई जाएगी। इस शिविर के आयोजन में डॉ़...