हाथरस, सितम्बर 28 -- सादाबाद। सादाबाद मे ंइस बार 45 फुट ऊंचे रावण और 25 फुट ऊंचे मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। सादाबाद निवासी बाबू खां व उनका परिवार पुतलों को तैयार करने में जुटा है। पिछले करीब 10 दिन से पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। बाबू खां नेे बताया कि पुतलों के निर्माण पर करीब 80 हजार रूपये तक की लागत आती है। उन्होने बताया कि पुतलों के अंदर आतिशबाजी भी लगाई गई है। पुतलों में आग लगते ही होने वाले धमाके आकर्षण का केंद्र बनेंगे। उन्होने बताया कि पिछले सालों की अपेक्षा इस साल पुतला बनाना और भी महंगा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...