प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। अपार्टमेंट के फ्लैट 40 से 45 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। नया सर्किल रेट जारी करने को लेकर तैयारी कर ली गई है। कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब एक ही सड़क पर अगल-बगल दो अपार्टमेंट होंगे तो उनके सर्किल रेट में भी अंतर हो सकता है। अब तक सर्किल रेट सड़क की चौड़ाई के अनुसार जारी किया जाता था। सड़क की लंबाई और चौड़ाई तो इस बार सर्किल रेट में शामिल होगी ही, लेकिन पहली बार अपार्टमेंट के फ्लैट के रेट उसके अनुसार होंगे। अगर लिडिल रोड पर दो अपार्टमेंट अगल बगल हैं एक सामान्य है और दूसरा प्रीमियम तो उसके सर्किल रेट अलग-अलग होंगे। जैसे सड़क पार्किंग की सुविधा पर सर्किल रेट का कुछ प्रतिशत, सुरक्षा पर कुछ प्रतिशत, स्वीमिंग पूल होने पर कुछ प्रतिशत कर अलग-अलग सुविधा के अनुसार रेट बढ़ेगा। निबंधक कार्यालय ने यहां पर सर्किल र...