कन्नौज, अगस्त 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 चंद्रशेखरनगर के सभासद की मृत्यु हो जाने के बाद यहां कराए गए उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। यहां तीन बूथों पर 2197 मतदाताओं में 990 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान को लेकर गहमागहमी देखी गई। भारी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक यहां 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता पूरे समय मौके पर डटे रहे। नगरपालिका के वार्ड नं.23 चंद्रशेखरनगर का मतदान केंद्र अस्पताल रोड चौराहा पर नगरपालिका के बारातघर में बनाया गया था। यहां तीन बूथ बनाए गए थे। बूथ नंबर 66 पर 622, बूथ नंबर 67 पर 729 और बूथ नंबर 68 पर 846 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल थे। सोमवार की सुबह कड़ी सुर...