रामपुर, दिसम्बर 5 -- रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की सेहत बिगड़ रही है। फसल दर फसल मिट्टी में आर्गेनिक कार्बन की कमी से फसलों में रोगों से लड़ने की क्षमता घट रही है। ऐसे में मौसम का उतार-चढ़ाव फसलों पर भारी पड़ रहा है। यह चौंकाने वाले तथ्य मृदा परीक्षण रिपोर्ट में सामने आए हैं। मृदा परीक्षण अभियान के तहत खरीफ सीजन में 3600 मिट्टी के नमूने लिए। प्रत्येक ब्लाक से 20-20 गांव से मिट्टी के नमूनों को लिया गया। इनकी मृदा परीक्षण लैब में जांच कराई गई तो इसमें एनपीके, पीएच तथा ईसी सहित अन्य तत्वों की कमी और अधिकता का पता लगाया गया। इसमें सामने आया कि खेतों की मिट्टी में दिन-व-दिन आर्गेनिक कार्बन की कमी हो रही है। इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता प्रभावित हो रही है। हालांकि, जिले की मृदा में पोटैशियम, फास्फोरस, और नाइट्रोजन आदि तत्व सही मात्रा मे...