देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न विकास खण्डों के 45 परिषदीय विद्यालयों में धन मिलने के बाद भी विद्युत कनेक्शन आधे- अधूरे हालत में है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालयों में पूर्ण कनेक्शन करने को विद्युत विभाग को डेढ़ वर्ष पूर्व ही धन दे दिया गया है, लेकिन अभी तक इन विद्यालयों में विद्युत मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। मीटर के लिए बीएसए कार्यालय द्वारा विद्युत विभाग को कई बार पत्र भी भेजा गया है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालयों की संख्या है। जिसमें 97 विद्यालयों में डेढ़ वर्ष पूर्व तक विद्युत कनेक्शन नहीं था, जिससे इन विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों व शिक्षकों को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी होती थी। वहीं विद्यालय के कई आवश्यक भी प्रभावित होते थे। इन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराने के लिए शासन से बीएसए का...