धनबाद, सितम्बर 5 -- फोटो नवीन 6-8 कुल 130 दिव्यांगजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे धनबाद,संवाददाता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया(सेल) व रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा शुक्रवार को जीवन ज्योति विद्यालय में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन कुल 45 दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर पैर प्रदान किए गए। शेष लोगों को शनिवार और रविवार को पैर प्रदान किए जाएंगे। धनबाद में पहली बार 130 दिव्यागजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन के होंगे। कार्यक्रम में सेल कोलियरी डिविजन के राजीव तिवारी ने कहा कि हम सब के जीवन से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता है। उसी क्रम में हमारी ओर से दिव्यागजनों के लिए ये एक छोटा सा सार्थक प्रयास उनके जीवन को सुग्मय बनाने क...