लोहरदगा, मार्च 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड क्षेत्र के जोबांग थाना पुलिस ने कुमारे लड़के के साथ भागी दो बच्चों की मां को रांची से 45 दिनों के बाद पकड़ने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक जोबांग थाना क्षेत्र के अंकित कोनगाड़ी की पत्नी रोशनी कच्छप गांव के ही अविवाहित युवक पीटर बरला के साथ 30 जनवरी को भाग गई थी। काफी खोज भी इनके बाद इन दोनों का कहीं पता नहीं चल रहा था। रोशनी के पति अंकित कोनगाड़ी ने पुलिस कप्तान को भी पत्नी को ढूंढने और पीटर बारला को पकाने और कार्रवाई को लेकर अर्जी लगाई थी। जोबांग पुलिस ने 12 मार्च को पीटर के पिता लुइस वाला और उसके भाई अमित बारला को थाने बुलाकर पीटर को शीघ्र घर बुलाने की मांग की थी। दोनों ने जानकारी न होने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तब रोशनी और पीटर की जानकारी म...