शामली, अप्रैल 25 -- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव देखते हुए जनपद पुलिस प्रशासन एवं खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। इस बीच पाकिस्तान से 45 दिन के वीजा पर कांधला में अपनी ससुराल आई विवाहिता को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। ससुराल पक्ष से पति पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए उसे बाघा बोर्डर तक छोड़ने रवाना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन जानकारी से इंकार कर रहा है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में पाकिस्तान की साजिश उजागर होने पर भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठा लिए है। इसी के तहत देश में पाकिस्तान से आए लोगों को मई तक देश छोड़ने के आदेश जारी किए है। हालांकि जिले में अभी तक आदेश नहीं पहुंचे है लेकिन जिले का खुफिया विभाग पाकिस्तानियों की टोह लेने में सक्रिय हो गया है। इसी म...