शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। तहसील सदर का मुआयना करने पहुंचे डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने चारों नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने मिशलबंद रजिस्टरों को देखा। दाखिल खारिज की लंबित फाइलों को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ को निर्देशित किया। डीएम बोले कि 45 दिन के अंदर फाइलों का निस्तारण करें। अन्यथा संबधित पर कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने तहसील के सौन्दर्यीकरण कराने को लेकर बने प्लान पर भी चर्चा की। जिसमें मुख्य गेट, समाधान सभागार आदि शामिल है। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...