बोकारो, जुलाई 4 -- बोकारो औधोगिक क्षेत्र के फेज 4 में संचालित ईस्टर्न इंडिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड सह एथनॉल कंपनी के मुख्य गेट पर रैयतों ने नियोजन की मांग करते हुए गुरूवार को अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन आरंभ कर दिया। सांसद प्रतिनिधि सह टाइगर फोर्स नेता सह भाजपा बालीडीह मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह से ही रैयत गेट को जाम कर बैठ गए। शाम को कंपनी प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने लिखित रूप से 45 दिनों के अंदर सारे रैयतों के काजगात की जांच कर नियोजन की प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही। इसके बाद रैयतों ने आंदोलन का स्थगित कर दिया गया। कंपनी प्रबंधन ने सभी रैयतों से कागजात उपलब्ध कराने को कहा। वार्ता में मुख्य रूप से श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, कंपनी एचआर अमित कुमार, कंपनी यूनिट हेड विनोद कुमार...