जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर।45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के राउंड 12 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस राउंड में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और भी अधिक मजबूत कर लिया है।राउंड 12 के अनुसार झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को कुल 64,637 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 41,252 वोट प्राप्त हुए हैं। इस तरह झामुमो उम्मीदवार अब तक के रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाए हुए हैं। वही अन्य प्रमुख प्रत्याशियों जिसमे कि रामदास मुर्मू (जेएलकेएम) - 9,364,पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी ) - 656,पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया - डेमोक्रेटिक) - 234,मनसा राम हांसदा (निर्दलीय) - 717,मनोज कुमार सिंह (निर्दलीय) - 255,डॉ. श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय) - 983 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशि बतौर नारायण सिंह -...