सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ के बानगंगा नदी में शनिवार की शाम नहाने के दौरान डूबे दूसरे किशोर का शव भी सोमवार को बरामद हो गया। शव घटना स्थल से 13 किमी दूर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के सोनौली नानकार गांव के टोला सिकरीडीह के पास बूढ़ी राप्ती नदी में उतराता मिला। शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम में भेजनी की तैयारी में है। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी नूर आलम (16) पुत्र अब्दुल करीम व मोहम्मद आतिफ (15) पुत्र मोहम्मद हनीफ अपने दोस्त अरमान के साथ शोहरतगढ़ के बानगंगा नदी में शनिवार को नहाने गया था। नूर आलम व मोहम्मद आतिफ नदी में नहाने उतर गए और अरमान बाहर ही बैठा रहा। गहरे पानी में जाकर दोनों डूबने लगे तो अरमा...