चंदौली, फरवरी 21 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ पहले की अपेक्षा कम रहा। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ आने का क्रम जारी है। इससे रेल प्रशासन की परेशानी जारी है। वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 45 कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न रेल रूट पर चलाया गया। ताकि श्रद्धालुओं के भीड़ का दबाव कम रहे। इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा आरपीएसएफ कमांडो जगह-जगह मुस्तैद रहे। पीडीडीयू जंक्शन पर प्रयागराज कुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव लगभग एक माह से बना हुआ है। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और गंतव्य तक भेजने के लिए रेल प्रशासन जुटा है। हालांकि पहले की अपेक्षा कुछ हद तक भीड़ कम हुई है। लेकिन अभी भी प्रयागराज से श्रद्धालुओं के आने जाने का क्रम बना है। इस क्रम में गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दि...